फेमस टीवी सीरियल अनुपमा के आगे आने वाले एपिसोड में राही ख्याति के इमोशंस का पूरी तरह से मजाक उड़ाती हुई आपको नजर आएगी। व राही ख्याति से यह कहती नजर आएगी कि मुझे तो आज तक ना पापा का प्यार मिला ना ही मुझे प्यार मिला है मां का।
अनुमा ने सिर्फ और सिर्फ मुझे जिम्मेदारी बनकर पाला। इसके अलावा और कुछ भी कभी मेरे लिए नहीं किया। अब यहां पर राही ख्याति से इतनी बड़ी-बड़ी बातें कह रही है। कुल मिलाकर झूठ बोल रही है और यह झूठ जब वहां बैठकर चुपचाप सुनेगी राही तो राही से बर्दाश्त नहीं होगा।
शो के आगे आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे राही यह सब कुछ सुनकर खुद को चुपचाप नहीं रख पाएगी। वो आएगी और आकर माही से कहेगी तुझे तो शर्म आनी चाहिए। तुम्हारे पापा ने तुम्हें अपनाने से मना कर दिया। तुम्हारी मां तुम्हें छोड़कर चली गई। लेकिन शाह परिवार के लोगों ने तुम्हें फिर भी अपना माना।
शाह परिवार के लोगों ने तुझे इतना प्यार दिया लेकिन तू उस प्यार को गाली दे रही है। वेल आपको बता दें शो के आगे आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे ढेर सारे हाई वोल्टेज ड्रामे जहां पर माही की असली मां और माही के असली पिता के बारे में सब कुछ पता चलेगा काव्या को शो के आगे आने
वाले रिपीट सब कुछ पता चलेगा ख्याति को ख्याति को अब कुछ पता ही नहीं है माही के बारे में ख्याति को पता ही नहीं है कि वनराज शाह माही माही के पिता नहीं है बल्कि अनिरुद्ध है माही के असली पिता का नाम। ख्याति यह सारी बातें राही के मुंह से सुनेगी। बावजूद इसके गुणगान राही का ही गाएगी। शो में इसके बाद और क्या कुछ होता है देखना होगा।