सीरियल अनुपमा में अब एक बड़ा मोड़ आने वाला है क्योंकि अनुपमा की जिंदगी में अनुज की री एंट्री हो चुकी है। जी हां दोस्तों जल्द ही सामने आने वाला है कि अनुज फिर से अनुपमा की दुनिया में दस्तक देने वाला है। अब तक की कहानी में हमने देखा कि अनुपमा को अनुज के बिना हर मोर्चे पर अकेले लड़ना पड़ा है। जब अनुज उसके साथ था तब उसकी जिंदगी में मुस्कान थी, उम्मीद थी।
लेकिन अनुज के जाने के बाद उसकी दुनिया जैसे उजड़ गई थी। अब जब जिंदगी ने उसे फिर एक मौका दिया है तो अनुज की वापसी उसकी तकदीर बदल सकती है। कहानी में नया ट्विस्ट तब आता है जब देश भर में एक भव्य डांस कंपटीशन होने वाला होता है जिसमें देश विदेश के बेहतरीन डांसर हिस्सा लेने वाले हैं।
इसी कंपटीशन में राही भी भाग लेती है। दूसरी ओर अनुपमा भी अपने दोस्तों की मदद करने के लिए प्रतियोगिता में भाग लेने का मन बना लेती है। उसे यह नहीं पता होता कि यह डांस कंपटीशन उसकी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशखबरी लेकर आने वाला है। उधर अनुज जो सालों से अपनी बेटी और अनुपमा को ढूंढ रहा होता है उस डांस इवेंट की खबर सुनते ही यह तय कर
लेता है कि वह वहीं जाएगा। उसे दिल से यकीन होता है कि अगर कहीं अनुपमा उसे मिल सकती है तो वह यही मंच हो सकता है। फिर वही होता है जिसका सभी को इंतजार था। मंच पर नृत्य की छाया के बीच जब अनुपमा और अनुज की निगाहें एक दूसरे से टकराती हैं तो वक्त जैसे थम जाता है। दोनों की आंखों में आंसू दिलों में तूफान और होठों पर सिर्फ एक दूसरे का नाम होता है।
अनुपमा के जीवन में फिर से खुशियों की दस्तक होती है। अनुज के लौट आने से उसकी अधूरी दुनिया फिर से पूरी होती है। अब देखना यह होगा कि क्या यह मिलन स्थाई होगा या फिर किस्मत कोई और इम्तिहान लेने वाली है। तो
दोस्तों, आपको क्या लगता है? क्या अनुज और अनुपमा का मिलन उनकी ज़िंदगियों में सच्चा सुकून वापस ला पाएगा? क्या यह वापसी सही वक्त पर हुई है? या बहुत देर हो चुकी है? अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं क्योंकि कहानी अब करवट ले चुकी है और असली जज्बातों की जंग अभी बाकी