फेमस टीवी सीरियल अनुपमा के आगे आने वाले एपिसोड में आप देखने वाले हैं किंजल बन चुकी है ऑडिटर और ऑडिटर बनी हुई यह किंजल अब पहुंचने वाली है कोठारी मेंशन वहां जाकर किंजल पूरे परिवार को बताने वाली है कि गौतम ने बिजनेस में कितना ज्यादा गोलमाल किया है।
वेल वेल शो के आगे आने वाले एपिसोड में आप देखने वाले हैं ड्रामे ही ड्रामे जहां पर गौतम के झूठ का गौतम के घपलों का पर्दाफाश होगा। सीरियल के आगे आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे किंजल को पता चलेगा कि गौतम ने कितना ज्यादा गोलमाल किया है। किंजल को पता चलेगा कि गौतम ने किस तरह से पूरे घर वालों की आंख में धूल झोंकी है।
प्रार्थना के साथ तो गलत किया ही है। लेकिन प्रार्थना के साथ-साथ गौतम ने परिवार के बाकी लोगों को भी धोखा दिया है। बिजनेस में गोलमाल किया है। यह बात जानकर समझकर बहुत ही ज्यादा हैरान हो जाने वाला है पूरा का पूरा कोठारी परिवार। लेकिन अब परिवार के लोग करते क्या हैं
देखना होगा क्योंकि अब तो विलन गौतम की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। विलन गौतम अब आपको नजर आएगा सबके सामने आहिस्ताआहिस्ता एक्सपोज होते हुए। कितने एक्साइटेड हैं आप यह सीक्वेंस देखने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करके हमें जरूर बताएं।