ANUPAMA: Kinjal Ne Khola Gautam Ke Fraud Ka Raaz, Kothari Family Ke Samne Aya| Upcoming Track

Bollywood

फेमस टीवी सीरियल अनुपमा के आगे आने वाले एपिसोड में आप देखने वाले हैं किंजल बन चुकी है ऑडिटर और ऑडिटर बनी हुई यह किंजल अब पहुंचने वाली है कोठारी मेंशन वहां जाकर किंजल पूरे परिवार को बताने वाली है कि गौतम ने बिजनेस में कितना ज्यादा गोलमाल किया है।

वेल वेल शो के आगे आने वाले एपिसोड में आप देखने वाले हैं ड्रामे ही ड्रामे जहां पर गौतम के झूठ का गौतम के घपलों का पर्दाफाश होगा। सीरियल के आगे आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे किंजल को पता चलेगा कि गौतम ने कितना ज्यादा गोलमाल किया है। किंजल को पता चलेगा कि गौतम ने किस तरह से पूरे घर वालों की आंख में धूल झोंकी है।

प्रार्थना के साथ तो गलत किया ही है। लेकिन प्रार्थना के साथ-साथ गौतम ने परिवार के बाकी लोगों को भी धोखा दिया है। बिजनेस में गोलमाल किया है। यह बात जानकर समझकर बहुत ही ज्यादा हैरान हो जाने वाला है पूरा का पूरा कोठारी परिवार। लेकिन अब परिवार के लोग करते क्या हैं

देखना होगा क्योंकि अब तो विलन गौतम की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। विलन गौतम अब आपको नजर आएगा सबके सामने आहिस्ताआहिस्ता एक्सपोज होते हुए। कितने एक्साइटेड हैं आप यह सीक्वेंस देखने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *